नज़रबट्टू - Nazarbattu (Sachet Tandon, Yamla Pagla Deewana Phir Se)

Movie/Album: यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: पुलकित ऋषि
Performed By: सचेत टंडन

थोड़ी मीठी थोड़ी तीख़ी, पिंड में लड़की आ गयी है
हाय रे तौबे मच गए हैं, सबकी लटकी सुबह
तुझे आंखों में भरने के लिए, कर रहे जगराते
तेरे हुस्न के कितने चर्चे हैं, सनसनी खबर यहाँ
चले ना जादू काला, टोंने पर लंगर डाला
घुस गए सारे देखो तंतर-मंतर
नज़रबट्टू मैं तेरा बना, हाँ मैं तेरा बना
ओये मैं तेरा बना, हाँ हाँ मैं तेरा बना
नज़रबट्टू
बुरी नज़रों का पहरा बना, हाँ मैं पहरा बना
ओये मैं पहरा बना, हाँ हाँ मैं पहरा बना
नज़रबट्टू

थोड़ी खलबली थोड़ी चुलबुली
आफ़त की पुड़िया ये ओये
अदा नशीली देख के कितनों का पारा चढ़ा
तू दूर रहे बुरे साए से
खुद बांधे काले धागे
इत्र की महक से तेरी
बदला बदला मेरा जहां
चले ना जादू काला
टोने पर लंगर डाला
घुस गए सारे देखो तंतर-मंतर
नज़रबट्टू मैं तेरा बना...

हीर जूलिएट साहिबा सब ने डाला था गाना
राँझा मिर्ज़ा रोमियो इनका लिखा था बसते जाना
आशिक भोला-भाला कहानियों किस्सों ने माना
नज़रबट्टू मैं तेरा बना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...