मौसम भीगा भीगा - Mausam Bheega Bheega (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Gehra Zakhm)

Movie/Album: गहरा ज़ख्म (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: विट्ठल भाई पटेल
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

हो मौसम भीगा-भीगा
बालम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हे मौसम भीगा-भीगा
जानम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हो मौसम भीगा-भीगा...

बैरी ये जवानी मेरी आज नहीं बस में
बिजली सी चमके नस-नस में हो
छाया नशा सा, ज़रा ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा...

हो बहके कदम तेरे नैन हैं नशीले
जुल्फें घटायें लब रसीले
दर्द-ए-दिल ये, ज़रा-ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...