Movie/Album: दुश्मन दोस्त (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
मुहब्बत के इशारों में
अकेले में हज़ारों में
हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा
मुहब्बत के इशारों में...
मिलन की तमन्ना लिए
हो नज़र यूँ भटकती रही
जुदाई की दीवार से
वफ़ा सर पटकती रही
जवानी की पुकारों में
अकेले में हज़ारों में...
तेरा नाम लेता है दिल
हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं
मुझे क्यों सताए ना तू
तुझे प्यार करती हूँ मैं
निगाहों में नज़ारों में
अकेले में हज़ारों में...
मुहब्बत के इशारों में...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
मुहब्बत के इशारों में
अकेले में हज़ारों में
हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा
मुहब्बत के इशारों में...
मिलन की तमन्ना लिए
हो नज़र यूँ भटकती रही
जुदाई की दीवार से
वफ़ा सर पटकती रही
जवानी की पुकारों में
अकेले में हज़ारों में...
तेरा नाम लेता है दिल
हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं
मुझे क्यों सताए ना तू
तुझे प्यार करती हूँ मैं
निगाहों में नज़ारों में
अकेले में हज़ारों में...
मुहब्बत के इशारों में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...