Movie/Album: मनमर्ज़ियाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: जोनिता गाँधी, शाहिद माल्या
कैसी राह पे, नसीबा खड़ा
चुपचाप सा, तक्के मुँह मेरा
आधे वादे सा, जीना हुआ
रूस गइयाँ, सारी खुशियाँ
साड्डी सच्ची मोहब्बत
हो सच्ची मोहब्बत
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
हो, सजदे में है, झुके सर मेरा
दुआओं में भी, ज़िक्र तेरा
ये जो दिख रहे, हैं फ़ासले
ये पस्त हौसले, शिकवे हैं कुछ गिले
और दिल दी गल दिल विच रह गयी हाए
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
हाँ, थम से गये, रुक से गए
रौशन दीये, बुझ से गए
खिले फूल भी, पर ना खुश्बुएँ
ग़म इस तरह मिले, तन्हा से हो गये
गल बढ़ते-बढ़ते हाए रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
रब्बा... वे...
रब्बा... वे...
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गई
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: जोनिता गाँधी, शाहिद माल्या
कैसी राह पे, नसीबा खड़ा
चुपचाप सा, तक्के मुँह मेरा
आधे वादे सा, जीना हुआ
रूस गइयाँ, सारी खुशियाँ
साड्डी सच्ची मोहब्बत
हो सच्ची मोहब्बत
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
हो, सजदे में है, झुके सर मेरा
दुआओं में भी, ज़िक्र तेरा
ये जो दिख रहे, हैं फ़ासले
ये पस्त हौसले, शिकवे हैं कुछ गिले
और दिल दी गल दिल विच रह गयी हाए
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
हाँ, थम से गये, रुक से गए
रौशन दीये, बुझ से गए
खिले फूल भी, पर ना खुश्बुएँ
ग़म इस तरह मिले, तन्हा से हो गये
गल बढ़ते-बढ़ते हाए रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...
रब्बा... वे...
रब्बा... वे...
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गई
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...