गली गली - Gali Gali (Sukhwinder Singh, Pataakha)

Movie/Album: पटाखा (2018)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुखविंदर सिंह

अरे हाँ
पिया भर के बतासे में भाँग
खिलावे मिस्री की डली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली

हाँ, मैंने रंग से भर ली माँग
जो अब के होली जली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
गली गली, गली गली रे
अजी कुल्हड़ फोड़ें
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली

अरे दे दे दे दे ठंडाई
गरम हुई है होली रे, होली रे
अरे लाल गुलाल का लहंगा पहने
हरे रंग की चोली रे
ज़रा पोंछ के मुख दिखला दे
कोई और ना गले लगा ले
हाँ, लज्जा को खूंटी पे टाँग
खिला दे मिस्री की डली, हाय
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली...

अरे ना ना ना ना ना ना ना ना
नाराज़ ना हो यूँ बिल्लोरी
चल चिलम जलावे जलावे जलावे
चिलम जलावे
भूने अपने अंटे बंटे बिल्लोरी
जो चढ़े तो फिर ना उतरे
आँखों की लाली ना गुज़रे
अरे हाँ
उसपे काला सुरमा ना मांग
खिला दे मिस्री की डली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...