Movie/Album: नमस्ते इंग्लैंड (2018)
Music By: ऋषि रिच, बादशाह
Lyrics By: मास्टर राकेश, बादशाह
Performed By: विशाल ददलानी, बादशाह, पायल देव, ऋषि रिच
(कल्ली ना जाणा...)
भरे बाज़ार बेबी, भरे बाज़ार बेबी
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाणा
नईते शोर मच जायेगा
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाणा
नईते शोर मच जायेगा
हर कोई आशिक, हर कोई आशिक
हर कोई आशिक
तुझे तेरे घर तक
छोड़ने आएगा
भरे बाज़ार बेबी...
हो झगड़ा करा देगी तू
आशिकों के बीच में
फिर भी तू आएगी ना
किसी के भी रीच में
कहती दफ़ा हो जा, कहती दफ़ा हो जा
कहती दफ़ा हो जा
पर बेबी ऐसा कभी
हो नहीं पायेगा
भरे बाज़ार बेबी...
मैं क्या कह रहा था, सुन
बेबी मुझको पता है, तेरा मन है बड़ा
तभी फ्लोर पे, तेरी वेट में हूँ खड़ा
ऐसे बैठे बैठे, तू शोल्डर ना हिला
थोड़ा पैर उठा, सान्नू नाच के वखा
ऐ अँखियों से गोली मारती रहती
दिलो को सूली टांगती रहती
स्कूल-वूल की टीचर है क्या
जब देखो लेक्चर झाड़ती रहती
तेरे लिए लिखा ये गाना
साथ में मेरे गाएगी क्या
घूर-घूर क्यूँ देखे मैडम
अरे खाएगी क्या
अरे खाएगी क्या
हाँ कोई तो बताओ मुझे
क्या मैं करूँ इसका
अपने ड्रम पे है
बस नहीं जिसका
फिर ना तू कहना मुझे, फिर ना तू कहना मुझे
फिर ना तू कहना जब दिल तेरा
पैरों के नीचे मेरे आएगा
भरे बाज़ार बेबी...
तेरी ना मानूँगी मैं
तू है दीवाना हाँ
तू बाज़ ना आएगा
शोर मच जाएगा
बाज़ ना आएगा
शोर मच जाएगा
शोर मच, शोर मच...
शोर मच जाएगा
Music By: ऋषि रिच, बादशाह
Lyrics By: मास्टर राकेश, बादशाह
Performed By: विशाल ददलानी, बादशाह, पायल देव, ऋषि रिच
(कल्ली ना जाणा...)
भरे बाज़ार बेबी, भरे बाज़ार बेबी
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाणा
नईते शोर मच जायेगा
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाणा
नईते शोर मच जायेगा
हर कोई आशिक, हर कोई आशिक
हर कोई आशिक
तुझे तेरे घर तक
छोड़ने आएगा
भरे बाज़ार बेबी...
हो झगड़ा करा देगी तू
आशिकों के बीच में
फिर भी तू आएगी ना
किसी के भी रीच में
कहती दफ़ा हो जा, कहती दफ़ा हो जा
कहती दफ़ा हो जा
पर बेबी ऐसा कभी
हो नहीं पायेगा
भरे बाज़ार बेबी...
मैं क्या कह रहा था, सुन
बेबी मुझको पता है, तेरा मन है बड़ा
तभी फ्लोर पे, तेरी वेट में हूँ खड़ा
ऐसे बैठे बैठे, तू शोल्डर ना हिला
थोड़ा पैर उठा, सान्नू नाच के वखा
ऐ अँखियों से गोली मारती रहती
दिलो को सूली टांगती रहती
स्कूल-वूल की टीचर है क्या
जब देखो लेक्चर झाड़ती रहती
तेरे लिए लिखा ये गाना
साथ में मेरे गाएगी क्या
घूर-घूर क्यूँ देखे मैडम
अरे खाएगी क्या
अरे खाएगी क्या
हाँ कोई तो बताओ मुझे
क्या मैं करूँ इसका
अपने ड्रम पे है
बस नहीं जिसका
फिर ना तू कहना मुझे, फिर ना तू कहना मुझे
फिर ना तू कहना जब दिल तेरा
पैरों के नीचे मेरे आएगा
भरे बाज़ार बेबी...
तेरी ना मानूँगी मैं
तू है दीवाना हाँ
तू बाज़ ना आएगा
शोर मच जाएगा
बाज़ ना आएगा
शोर मच जाएगा
शोर मच, शोर मच...
शोर मच जाएगा
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...