Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: अमजद नदीम
Lyrics By: अमजद नदीम
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा
रंगेया मैं तेरे रंग में
रंग ले रे मुझे रंगरेज़ मेरे
बाख़ुदा पाकीज़ा हैं नैना तेरे
दिल करे नैनों में ही रहना तेरे
बाख़ुदा पाकीज़ा हैं...
मन के धागे, जोड़ लूँ मैं
मन के धागे जोड़ लूँ मैं
बावरा करे दिन रैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
बावरा करे दिन रैना...
हो, दिल तो तेरी, राह तके
पल भर ही सही तू, पास तो आए
ओ, एक बार जो तुझसे मिले दिल
फिर मिलने की आस लगाए
बन के मलंग तेरे संग-संग
तेरे पीछे-पीछे ये आए
बावरा करे दिन रैना...
देखूँ तुझे तो, जश्न लगे दिन
सोचूँ तुझे तो रातें दिवाली
कोई भी लम्हा, गुज़रे ना तुझ बिन
मैंने तुझी में दुनिया बसा ली
तेरे रंग-रंग, तेरा ढंग-ढंग
मुझपे सवार हो जाए
बावरा करे दिन रैना...
Music By: अमजद नदीम
Lyrics By: अमजद नदीम
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा
रंगेया मैं तेरे रंग में
रंग ले रे मुझे रंगरेज़ मेरे
बाख़ुदा पाकीज़ा हैं नैना तेरे
दिल करे नैनों में ही रहना तेरे
बाख़ुदा पाकीज़ा हैं...
मन के धागे, जोड़ लूँ मैं
मन के धागे जोड़ लूँ मैं
बावरा करे दिन रैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
बावरा करे दिन रैना...
हो, दिल तो तेरी, राह तके
पल भर ही सही तू, पास तो आए
ओ, एक बार जो तुझसे मिले दिल
फिर मिलने की आस लगाए
बन के मलंग तेरे संग-संग
तेरे पीछे-पीछे ये आए
बावरा करे दिन रैना...
देखूँ तुझे तो, जश्न लगे दिन
सोचूँ तुझे तो रातें दिवाली
कोई भी लम्हा, गुज़रे ना तुझ बिन
मैंने तुझी में दुनिया बसा ली
तेरे रंग-रंग, तेरा ढंग-ढंग
मुझपे सवार हो जाए
बावरा करे दिन रैना...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...