स्लीपी स्लीपी अखियाँ - Sleepy Sleepy Akhiyan (Asees Kaur, Yasser Desai, Bhaiaji Superhit)

Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: कुमार
Performed By: असीस कौर, यासेर देसाई

कंगना, कंगना
क्रेज़ी मेरा कंगना
बोले सजना
कर मुझे तंग ना
कंगना, कंगना...

मैं पिछले मई जून से
बातें करती हूँ मून से
आजा रे आजा
अब तो वेट कर के थकियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ
जगा के मैंने रखियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ...

तू मेरे सामने
देखा तुझे तो
फिर दिल ये रोमांटिक हुआ
जा, जा तू हेल में
तेरे बिना भी मौसम
दिल का फैंटास्टिक हुआ
ईगो शिगो छोड़ दे
दिल से आ दिल जोड़ ले
तेरे संग मेरी तो
यारियाँ है पकियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ...
कंगना, कंगना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...