मेहेर है रब दी - Meher Hai Rab Di (Mika Singh, Khushboo Grewal, Welcome To NewYork)

Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: मीत ब्रोस, हरमीत सिंह
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह, खुशबू ग्रेवाल

नोबडी कैन स्टॉप यू
नोबडी कैन स्टॉप यू...

हाए, रब दी है ये स्कीम सोह्णेया
चाइल्डहुड दा ड्रीम सोह्णेया
किस्मत में ये लिखा हुआ है
बणेगा सुपरस्टार
जितने चाहे ला लो ब्रेकर
चाहे लड़ा लो अंडरटेकर
फाइटिंग स्पिरिट है दिल में अपणे
असी नि मनते हार
ओ असी ता हेंगे यार एचीवर
जीतने का चढ़ा है फीवर
कोई भी आ जाए
असी ता छुट्टी कर दांगे सब दी
ओ छुट्टी कर दांगे सब दी
ओ सड्डे उत्ते मेहेर है रब दी
ओ सड्डे उत्ते मेहेर है...

नोबडी कैन स्टॉप यू....

हूँ छोकरी मैं गुजराती
सीधी बात मने नथी आती
मारो एटीटूड दबंगी
मगज नि खाने का
टारगेट तो सेट छे मारो
रोकने वाले आए हजारों
किसी के बप्पा से नहीं डरती
चाहे लो अजमा
आसमाँ पे लिखा हुआ है
हम तो कल के स्टार हैं
अपने नाम से बिकने वाली
कल की हर अखबार है
आसमाँ पे...

ओ, सड्डे विच है हाई एनर्जी
दुनिया नू सड्डे तो एलर्जी
भैल तू दा बंगाली
गल तेरी ये मतलब दी
ओ छुट्टी कर दांगे सब दी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...