परदेसिया - Pardesiya (Shankar, Ehsaan, Shehnaz, Hemant, Sahil, Soorma)

Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, शहनाज़ अख्तर, हेमंत बृजवासी, साहिल अख्तर

तेरे बिना जीना, धोखा लगदा ए
तेरे बिना जीना, औखा लगदा ए
औंदियाँ यादाँ जाँदियाँ नई
दिल दी पीड़ा जाँदियाँ नई
ज़िंदगी नू, किवें मनावां
परदेसिया, परदेसिया
परदेसिया हो परदेसिया

ज़िंदगी से लूटा था जो मिला भी नहीं
दूर से जो देखे कोई गिला भी नहीं
छोड़ दे अकेला मुझे मेरी तन्हाई में
दाग़ ना आए तुझ पर मेरी रुसवाई में
तेरे बिन जीणा धोखा लगदा ए, तेरे बिन
तेरे बिन जीणा औखा लगदा ए, तेरे बिन
तेरे बिन ज़िंदगी नू...

ठाकुर मन की शक्ति दे दे
भगत नहीं मैं भक्ति दे दे
वाहेगुरु अल्लाह तेरो नाम
(वाहेगुरु अल्लाह तेरो नाम)
हमको भी संपत्ति दे दे
तेरे बिना जीना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...