Movie/Album: एक मुसाफ़िर एक हसीना (1962)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यूँ
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यूँ
आप आती हैं क्यूँ
क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है
एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
कैसी जादूगरी की अरे जादूगर
तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र
हाय मेरी ये नज़र
ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने
शर्म से रंग गुलनार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ
क्या करूँ, क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ
आपकी ये परेशानियाँ देखकर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यूँ
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यूँ
आप आती हैं क्यूँ
क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है
एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
कैसी जादूगरी की अरे जादूगर
तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र
हाय मेरी ये नज़र
ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने
शर्म से रंग गुलनार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ
क्या करूँ, क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ
आपकी ये परेशानियाँ देखकर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...