Movie/Album: लुका छुपी (2019)
Music By: तनिष्क बागची, टोनी कक्कड़
Lyrics By: टोनी कक्कड़, मेलो डी
Performed By: नेहा कक्कड़, यंग देसी, टोनी कक्कड़
साँवली सलोनी, अदाएँ मनमोहनी
तेरी जैसी ब्यूटी, किसी की भी नी होनी
ठंडे की बोतल, मैं तेरा ओपनर
तुझे गट गट मैं पी लूँ
कोका कोला तू, शोला शोला तू..
कोका कोला तू, शोला शोला तू
जिम शिम करता हूँ
टेड मेरा लीन आं
नि तू बोलदी ए गल्लां
जिवें चलदी मशीन आं
नि तू चौबी घंटे वेखदी आं
स्कूबी डूबी डू
हल्ले रैन दे तू ना बोली
आई लव यू
पहले खोल ले तू बोतल
गलियों मैं पह जावे रौला यूँ
की सारे बोले तुझे कोका कोला तू
ना समझ तू कोका कोला
मैं तो व्हिस्की दी बोतल
मेरा इक सिप ही है काफी
होने को नशा टोटल
चखना मना है
रुकना मना है
मुझे पी ले ज़रा आ तू
कोका कोला तू...
मेरे होंठो से लगते ही
दिल में धक-धक होती है
बाकी सारी ठंडी-ठंडी
तू ही सबसे हाॅटी है
क्यों शरमाए, बाहों में ना आए
मैनू लगदी पटोला तू
कोका कोला तू...
तू मेरी, तू मेरी
हाए दिल की प्यास बुझाना
तू मेरी, तू मेरी
दिन भर की थकन मिटाना
कोका कोला तू...
Music By: तनिष्क बागची, टोनी कक्कड़
Lyrics By: टोनी कक्कड़, मेलो डी
Performed By: नेहा कक्कड़, यंग देसी, टोनी कक्कड़
साँवली सलोनी, अदाएँ मनमोहनी
तेरी जैसी ब्यूटी, किसी की भी नी होनी
ठंडे की बोतल, मैं तेरा ओपनर
तुझे गट गट मैं पी लूँ
कोका कोला तू, शोला शोला तू..
कोका कोला तू, शोला शोला तू
जिम शिम करता हूँ
टेड मेरा लीन आं
नि तू बोलदी ए गल्लां
जिवें चलदी मशीन आं
नि तू चौबी घंटे वेखदी आं
स्कूबी डूबी डू
हल्ले रैन दे तू ना बोली
आई लव यू
पहले खोल ले तू बोतल
गलियों मैं पह जावे रौला यूँ
की सारे बोले तुझे कोका कोला तू
ना समझ तू कोका कोला
मैं तो व्हिस्की दी बोतल
मेरा इक सिप ही है काफी
होने को नशा टोटल
चखना मना है
रुकना मना है
मुझे पी ले ज़रा आ तू
कोका कोला तू...
मेरे होंठो से लगते ही
दिल में धक-धक होती है
बाकी सारी ठंडी-ठंडी
तू ही सबसे हाॅटी है
क्यों शरमाए, बाहों में ना आए
मैनू लगदी पटोला तू
कोका कोला तू...
तू मेरी, तू मेरी
हाए दिल की प्यास बुझाना
तू मेरी, तू मेरी
दिन भर की थकन मिटाना
कोका कोला तू...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...