Movie/Album: लुका छुपी (2019)
Music By: गुरमीत सिंह, तनिष्क बागची
Lyrics By: कुणाल वर्मा, हरमनजीत
Performed By: तुलसी कुमार
चरखा कूकर देंदा
कूकर लगी कलेजे
इक मेरा दिल पेया धड़के
दूजा कंगण छणके
शणेया, चरखा कूकर देंदा
शणेया, कूकर लगी कलेजे
शणेया, इक मेरा दिल पेया धड़के
शणेया, दूजा कंगण छणके
वे तू लौंग मैं इलाची
तेरे पीछे हाँ जी हाँ जी
तेरे इशक ने मारी
कच्ची कली ये कँवारी
हूँ मैं चम्बे के पहाड़ों वाली शान सजना
संदली संदली, नैनों में तेरा नाम सजना
संदली संदली...
शणेया, चरखा कूकर देंदा...
मेरे खाली खाली पैर
करने जाए जब तू सैर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
हो मेरे खाली खाली पैर
जाता रहता है तू शहर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
जो बिकती बज़ारों में सरेआम सजना
संदली संदली...
Music By: गुरमीत सिंह, तनिष्क बागची
Lyrics By: कुणाल वर्मा, हरमनजीत
Performed By: तुलसी कुमार
चरखा कूकर देंदा
कूकर लगी कलेजे
इक मेरा दिल पेया धड़के
दूजा कंगण छणके
शणेया, चरखा कूकर देंदा
शणेया, कूकर लगी कलेजे
शणेया, इक मेरा दिल पेया धड़के
शणेया, दूजा कंगण छणके
वे तू लौंग मैं इलाची
तेरे पीछे हाँ जी हाँ जी
तेरे इशक ने मारी
कच्ची कली ये कँवारी
हूँ मैं चम्बे के पहाड़ों वाली शान सजना
संदली संदली, नैनों में तेरा नाम सजना
संदली संदली...
शणेया, चरखा कूकर देंदा...
मेरे खाली खाली पैर
करने जाए जब तू सैर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
हो मेरे खाली खाली पैर
जाता रहता है तू शहर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
जो बिकती बज़ारों में सरेआम सजना
संदली संदली...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...