Movie/Album: लुका छुपी (2019)
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन, व्हाइट नॉइज़ स्टूडियोज़
Lyrics By: व्हाइट नॉइज़ स्टूडियोज़, आनंद बक्षी
Performed By: मीका सिंह, सुनंदा शर्मा, निकिता गाँधी
हो, ये ख़बर छपवा दो अख़बार में
पोस्टर लगवा दो बाज़ार में
हो, ये खबर छपवा दो...
हाँ एक लड़का, एक लड़की
एक लड़का, एक लड़की
एक लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
हो, दोनों पागल हो गए प्यार में
ढूँढने को प्यार मैं
घूमा(मी) हूँ गल्ली गल्ली
तू जो मिल गई(या) तो दिल को
मिल गई तसल्ली
अब जो मिले हैं हम तुम
आ हो जायें खल्ली बल्ली
ये ना हो फँस जाएँ...
दोनों इस संसार में
अख़बार हुआ पुराना बेबी
ऑनलाइन दे दो न्यूज़
मैं तेरी महबूबा
और तू है मेरा म्यूस
ले ले क्रेडिट कार्ड तू मेरी
आज ही कर ले चूज़
शादी डेस्टिनेशन वाले
हनीमून ऑन क्रूज़
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे
हर ज़ुबान पे छोरी
सबको मालूम पड़ गया
तो क्या बेबी आई एम नॉट सॉरी
तेरे मम्मी को नहीं टेंशन
तेरे पापा का मैं पेंशन
तू ले ले ना अटेंशन छोरी
पागल क्यूँ होरी
हो ये ख़बर छपवा दो...
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन, व्हाइट नॉइज़ स्टूडियोज़
Lyrics By: व्हाइट नॉइज़ स्टूडियोज़, आनंद बक्षी
Performed By: मीका सिंह, सुनंदा शर्मा, निकिता गाँधी
हो, ये ख़बर छपवा दो अख़बार में
पोस्टर लगवा दो बाज़ार में
हो, ये खबर छपवा दो...
हाँ एक लड़का, एक लड़की
एक लड़का, एक लड़की
एक लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
लड़का, लड़की
हो, दोनों पागल हो गए प्यार में
ढूँढने को प्यार मैं
घूमा(मी) हूँ गल्ली गल्ली
तू जो मिल गई(या) तो दिल को
मिल गई तसल्ली
अब जो मिले हैं हम तुम
आ हो जायें खल्ली बल्ली
ये ना हो फँस जाएँ...
दोनों इस संसार में
अख़बार हुआ पुराना बेबी
ऑनलाइन दे दो न्यूज़
मैं तेरी महबूबा
और तू है मेरा म्यूस
ले ले क्रेडिट कार्ड तू मेरी
आज ही कर ले चूज़
शादी डेस्टिनेशन वाले
हनीमून ऑन क्रूज़
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे
हर ज़ुबान पे छोरी
सबको मालूम पड़ गया
तो क्या बेबी आई एम नॉट सॉरी
तेरे मम्मी को नहीं टेंशन
तेरे पापा का मैं पेंशन
तू ले ले ना अटेंशन छोरी
पागल क्यूँ होरी
हो ये ख़बर छपवा दो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...