चुरा लिया है तुमने (शीर्षक) - Chura Liyaa Hai Tumne (Shaan, Alka Yagnik, Title)

Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: शान, अल्का याग्निक

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
आँखों से काजल की तरह...

ओ जाना, ये क्या किया तुमने
आँखों से काजल...

ज़िक्र तेरा हवाओं से, जब भी किया करते हैं
यादों में तेरी खुशबू का, हम मज़ा लिया करते हैं
पलकों से नींदों की तरह
नींदों से ख़्वाबों की तरह
दिल को चुरा लिया...

तस्सवुर तेरा करते हैं हम
किये जा रहे हैं आशिकी सनम
चुरा लिया है...

अक्सर ये सुनते थे हम, इश्क़ तो है दीवानापन
तुमसे मिल के जान गए, सच कहते थे लोग सनम
होंठों से हँसी की तरह
हँसी से ख़ुशी की तरह
दिल को चुरा लिया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...