घर से निकले थे - Ghar Se Nikle The (Jagjit Singh, Aaeena, Khamoshi, Dard-E-Jigar)

Movie/Album: आईना (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राजेश रेड्डी
Performed By: जगजीत सिंह

घर से निकले थे हौंसला कर के
लौट आए ख़ुदा-ख़ुदा कर के

दर्द-ए-दिल पाओगे वफ़ा कर के
हमने देखा है तज़ुर्बा कर के

ज़िन्दगी तो कभी नहीं आई
मौत आई, ज़रा-ज़रा कर के

लोग सुनते रहे दिमाग की बात
हम चले दिल को रहनुमा कर के

किसने पाया सुकून दुनिया में
ज़िन्दगानी का सामना कर के
घर से निकले थे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...