मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (शीर्षक) - Mere Pyare Prime Minister (Arijit Singh, Title)

Movie/Album: मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

बेवजह, ये खुदा
सुबह सुबह जगाता है
मंदिरों में वो सुबह
घंटियाँ बजाता है
सुनता नहीं है
बहरा नहीं तो
गूंगा नहीं तो
कहता नहीं क्यूँ तुम ही सुनो

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
मेरी इक अर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
आगे तेरी मर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
जंगल नहीं तो खेत ही सही
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
पानी नहीं तो रेत ही सही

सुने ना खुदा तो उसे जाने दे
जाने दे उसे जाने दे
उसी को सलाम है जो दाने दे
दाने दे जो दाने दे
सुने ना खुदा तो...
तू ही गवर्मेंट गौशालय भी दे दे
चाली तो दी है शौचालय भी दे दे
अर्ज़ी मेरी मर्ज़ी तेरी
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...