दोस्ती - Dosti (Mohan Kannan, Junglee)

Movie/Album: जंगली (2019)
Music By: समीर उद्दीन
Lyrics By: कुमार सूर्यवंशी
Performed By: मोहन कन्नन

ओ यारा अपनी यारी
बरसों की है पारी
फिर भी सब लगे नया नया
ओ यारा अपनी यारी
बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा

कंधे पे रख के बस्ता
खुराफाती का लिए रास्ता
शहज़ादों की निकली है सवारी
छोड़ के भी छूटा नहीं
तुझसे बड़ा झूठा नहीं
फिर भी तेरी कसम खाते हैं
तू कहे तो सब सही
तू कहे तो सब गलत
बेफ़िकर हम फिरें सरफ़िरे
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती

उड़े जो तू, तो मैं पीछे उड़ूँ
गिरे जो तू, तो मैं नीचे गिरूँ
वक़्त की धूल में खो गए, बिन मर्ज़ी
हम अलग हो गए
चल मिल जाएँ हवाओं में
गुब्बारों की तरह
ओ यारा अपनी यारी
कच्चे आमों की पिटारी
चखते थे रोज़ हम ज़रा-ज़रा
हो यारा अपनी यारी
बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा
दूरियाँ कुछ भी रहें
पास है तू बिन कहे
आदतें तेरी अब ना जाएँगी
याद आएगी तेरी दोस्ती...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...