Movie/Album: मिलन टॉकीज़ (2019)
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: सोनू निगम
सड़कों पे चाहे महलों में रहे
जितने भी चाहे पहरों में रहे
कोई हमें कभी कर पाए ना जुदा
गिरजा में नहीं मंदिर नहीं
किसी दरगाह के दर पर नहीं
देखा मैंने तेरे चेहरे में ही खुदा
अपने मिलन की कहानी
अधूरी रही तो अधूरी सही
तेरे अलावा न चाहूँ किसी को
ये शर्त खुद से रखी
मैंने शर्त खुद से रखी
सड़कों पे चाहे...
नज़दीक से चाहतों के
दावे तो हमने किए
पर दूर रह के ही समझे
तुम क्या हो मेरे लिये
हो नज़दीक से...
इक बार तुमसे बिछड़े तो जाना
क़ीमत है क्या प्यार की
तेरे अलावा न चाहूँ...
मुश्किल है आना तुम्हारा
माना ये शक है मुझे
फिर भी बिछाईं हैं पलकें
इतना तो हक़ है मुझे
हो मुश्किल है आना...
तकदीर से भी लड़ के रहेगा
ज़िद है तेरे यार की
तेरे अलावा न चाहूँ...
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: सोनू निगम
सड़कों पे चाहे महलों में रहे
जितने भी चाहे पहरों में रहे
कोई हमें कभी कर पाए ना जुदा
गिरजा में नहीं मंदिर नहीं
किसी दरगाह के दर पर नहीं
देखा मैंने तेरे चेहरे में ही खुदा
अपने मिलन की कहानी
अधूरी रही तो अधूरी सही
तेरे अलावा न चाहूँ किसी को
ये शर्त खुद से रखी
मैंने शर्त खुद से रखी
सड़कों पे चाहे...
नज़दीक से चाहतों के
दावे तो हमने किए
पर दूर रह के ही समझे
तुम क्या हो मेरे लिये
हो नज़दीक से...
इक बार तुमसे बिछड़े तो जाना
क़ीमत है क्या प्यार की
तेरे अलावा न चाहूँ...
मुश्किल है आना तुम्हारा
माना ये शक है मुझे
फिर भी बिछाईं हैं पलकें
इतना तो हक़ है मुझे
हो मुश्किल है आना...
तकदीर से भी लड़ के रहेगा
ज़िद है तेरे यार की
तेरे अलावा न चाहूँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...