थप थप - Thap Thap (Sukhwinder Singh, Bharat)

Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुखविंदर सिंह

रख सीने में तेरा, वादा जिया रे
पूरी ज़िंदगी मैं तो, आधा जिया
तू मेरा दर्द ना जाने
आ के लगा ले तू गले
तो मैंने दर्द भुलाने
धक धक धक धक
दिल का चरखा
आस के रंग दिखावे
रे कौन सा ऐसा रस्ता है
जो मुझ तक तुझको लावे
के थप थप, के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख़याल करती
धप धप करती धमाल करती
हाए हे, के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे...

रब्बा सुन ले दुआएँ मेरी
यूँ जीते जी ना मार मुझको
क्या करनी खुदाई मैंने तेरी
मिलाया ना जो यार मुझको
हो, धक धक धक धक
दिल का चरखा घूम के रुक ना जाए
के शाम हो गई मुझसे लम्बे
हो गए हैं मेरे साये
के थप थप...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...