अकेला - Akela (Abhijeet Srivastava, India's Most Wanted)

Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अभिजीत श्रीवास्तव

साथ तेरा ना कोई दे अगर
नाम तेरा ना कोई ले अगर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर
हार जाने से ना पहले मुकर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हिम्मत जुटा
करेगा खुदा
मदद तेरी
तू करता जा फर्ज़ अदा

हो, सूरज अभी तक डूबा नहीं
लड़ने से तू भी ऊबा नहीं
घुटने ना टेके आस तेरी
जब तक है साँस तेरी
कर डर को तू अपने दफ़न
बाँध सर पे तू अपने कफ़न
अकेला है तो क्या...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...