मतवारे - Matvaare (Jubin Nautiyal, Sanah Moidutti, India's Most Wanted)

Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: जुबिन नौटियाल, सनाह मोईदुत्टी

चेहरे पढ़ना, जाने नैना
चेहरे पढ़ना, जाने नैना
जिन चेहरों के, दीवाने नैना
जो पैरों की, ज़ंजीरें हैं
उन रस्मों से, बेगाने नैना

सदके जावाँ सदके जावाँ
नादानी का कर के दावा
निकले कितने, निकले कितने
सयाने सयाने नैना

तौबा कसम से, तौबा कसम से
मतवारे मतवारे
किसी सनम के, किसी सनम के
मारे मैना
इश्क समंदर की लहरों के
मछवारे, मछवारे
तौबा कसम से, तौबा कसम
मतवारे मतवारे नैना

कहें कि जब राज़ी, राज़ी
है रब तो काज़ी, काज़ी
की दकियानूसी हिदायत
क्यूँ माने-वाने जी
इन्होंने जीती, जीती
हैं दिल की बाज़ी, बाज़ी
इन्हें क्या रोके
ज़ुबानों के ताने-वाने जी
जिनको अपना, माने नैना
उनसे निभाये, याराने नैना
सबके दर पे, मत्था टेके
मज़हब सारे, जो माने नैना
ओ सदके जावाँ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...