दिल ने तुमको चुन लिया - Dil Ne Tumko Chun Liya (Shaan, Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको...

दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...