तू आशिक़ी है - Tu Aashiqui Hai (K.K., Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के.

तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है...

प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है...

हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...