खलबली - Khalbali (Mohammed Aslam, Nacim, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नसीम, ए.आर.रहमान

खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
है खलबली
खलबली है खलबली...

खलबली है खलबली...
शोला शोला बल खाए
दरिया दरिया लहराए
ज़र्रा-ज़र्रा थर्राए
है खलबली
शोला शोला बल खाए...
खलबली है खलबली...

ज़िद्दी..
ज़िद्दी ज़िद्दी ये ज़बाँ
ज़िद्दी ज़िद्दी अरमां
ज़िद्दी है तूफ़ां
ज़िद्दी हम भी यहाँ
खलबली है खलबली...

होने-होने दे नशा, खोने-खोने को है क्या
इक साँस में पी जा, ज़रा ज़िन्दगी चढ़ा
है ये तो एक जशन, तू थिरकने दे कदम
अभी साँसों में है दम, अभी चलने दे सितम

आँखों में है खलबली
धड़कनों में खलबली
मौसमों में खलबली
है खलबली

कैसी ये तबदीली है
शीशी बोतल पी ली है
रात नीली-नीली है
है खलबली
हम लपट के साए हैं
हम सुलगने आए हैं
घर बता के आए हैं
है खलबली
हम लपट के साए हैं...

खलबली है खलबली…

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...