Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, मधुश्री
तू बिन बताए, मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराए, मेरी मंज़िल वहीं
तू बिन बताए...
मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिश्री की डली, ज़िन्दगी हो चली
जहाँ है तेरी बाहें, मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताए...
मन की गली, तू फुहारों सी आ
भीग जाए मेरे, ख्वाबों का क़ाफिला
जिसे तू गुनगुनाए, मेरी धुन है वही
तू बिन बताए...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, मधुश्री
तू बिन बताए, मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराए, मेरी मंज़िल वहीं
तू बिन बताए...
मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिश्री की डली, ज़िन्दगी हो चली
जहाँ है तेरी बाहें, मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताए...
मन की गली, तू फुहारों सी आ
भीग जाए मेरे, ख्वाबों का क़ाफिला
जिसे तू गुनगुनाए, मेरी धुन है वही
तू बिन बताए...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...