Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: दलेर मेहंदी, के एस चित्रा
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी खुशबू बौराई सी, मस्त पवन की
थोड़ी सी धौंकने वाली
धक-धक धक-धक धक-धक साँसें
जिनमें हो जुनूँ-जुनूँ वो बूंदें लाल लहू की
ये सब तू मिला-मिला ले
फिर रंग तू खिला-खिला ले
ये सब तू...
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू...
ओ मोहे रंग दे बसंती, बसंती रंग दे बसंती
ओ मोहे रंग दे...
सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...
धीमी आँच पे तू, ज़रा इश्क चढ़ा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला, थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क-छिड़क, थोड़ा हिला-हिला
फिर एक रंग तू खिला-खिला
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हँस-हँस रंग दे, नस-नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर ना कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: दलेर मेहंदी, के एस चित्रा
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी खुशबू बौराई सी, मस्त पवन की
थोड़ी सी धौंकने वाली
धक-धक धक-धक धक-धक साँसें
जिनमें हो जुनूँ-जुनूँ वो बूंदें लाल लहू की
ये सब तू मिला-मिला ले
फिर रंग तू खिला-खिला ले
ये सब तू...
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू...
ओ मोहे रंग दे बसंती, बसंती रंग दे बसंती
ओ मोहे रंग दे...
सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...
धीमी आँच पे तू, ज़रा इश्क चढ़ा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला, थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क-छिड़क, थोड़ा हिला-हिला
फिर एक रंग तू खिला-खिला
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हँस-हँस रंग दे, नस-नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर ना कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...