मैं हूँ वो आसमाँ - Main Hoon Wo Aasman (Rafaqat Ali Khan, Alka Yagnik, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: रफ़ाक़त अली खान, अल्का याग्निक

मैं हूँ वो आसमाँ
मैं हूँ वो आसमाँ
और तुम हो ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
तुम हो वो आसमाँ
और मैं हूँ ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
मैं हूँ वो आसमाँ

प्रेमी बनना, जितना मुश्किल
प्यार निभाना उससे भी मुश्किल
पास मेरे तू, हो ना अगर तू
कितना तड़पता है मेरा दिल
मैं हूँ तेरी नज़र
मेरा इंतज़ार तू
हो कर भी हम जुदा...

प्यार की जितनी, भी है किताबें
उनमें लिखा है नाम हमारा
दीवानापन, हम दोनों का
जानता है ये जहान सारा
किस्सा तू मेरा
मैं तेरी कहानी
हो कर भी हम जुदा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...