मौसम है बड़ा - Mausam Hai Bada (Sonu Nigam, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किसका मुझको इंतज़ार है
किसका मुझको इंतज़ार है
मौसम है बड़ा क़ातिल...

चाँद की हसीं, चाँदनी में झूम लूँ
मदभरी खिली, रौशनी में झूम लूँ
इश्क़ न सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, बेख़ुदी में झूम लूँ
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए न कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल...

हर तरफ यहाँ, बहार का समां
धड़कनों पे है, खुमार का समां
है ज़रा ज़रा, क़रार का समां
आएगा नहीं, फिर ये प्यार का समां
लम्हों की जवां मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...