शब-ए-फिराक़ - Shabe Firaq (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

शब-ए-फिराक़ है
तेरी याद साथ है
इस दिल में जाँ में बसी तू है
आ रे आ रे, आ रे आ रे
आ रे आ रे आ...

शब-ए-फिराक़ है
तेरी याद साथ है
इस दिल में जाँ में बसा तू है
आ रे आ रे...

बिन तेरे सूनी है, मेरी ज़िन्दगी
तुझसे ही मुकम्मल, मेरी आशिकी
तू ज़मीं आसमाँ, तू मेरा है जहां
इस दिल में जाँ में...

मेरी ख्वाहिशों की, मंज़िल सिर्फ तू
मेरी मयकशी है, तेरी आरज़ू
तू मेरा है सुकूँ, तू मेरा है जुनूँ
इस दिल में जाँ में...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...