Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
पल पल पल पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची
मची है हलचल हलचल हलचल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
पल पल पल पल...
ओ हमसफर, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
तू जो है साथ मेरे तो डगर
लगे के जैसे खुबसूरत घर
तू जो है साथ तो ये अम्बर
लगे के जैसे साया हो सर पर
तेरे कांधे पर रखकर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर
पल पल पल पल...
कल क्या हो, किसको खबर
लगता है डर, लगता है डर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
(अच्छा बताओ)
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
दिल पर टूटा है ये कैसा कहर
तुमको पाकर खोने का है डर
प्यार का ये ढ़ाई आखर
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
पल पल पल पल...
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
पल पल पल पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची
मची है हलचल हलचल हलचल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
पल पल पल पल...
ओ हमसफर, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
तू जो है साथ मेरे तो डगर
लगे के जैसे खुबसूरत घर
तू जो है साथ तो ये अम्बर
लगे के जैसे साया हो सर पर
तेरे कांधे पर रखकर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर
पल पल पल पल...
कल क्या हो, किसको खबर
लगता है डर, लगता है डर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
(अच्छा बताओ)
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
दिल पर टूटा है ये कैसा कहर
तुमको पाकर खोने का है डर
प्यार का ये ढ़ाई आखर
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
पल पल पल पल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...