Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, संजय दत्त, अरशद वारसी
ए भाई
भाई बहुत खुश लग रहा भाई
बात क्या है
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई बोल ना यार
हुआ क्या
कार्ड छपवाले
ए भाई, हुआ क्या
सूट सिलवाले
समझो हो ही गया
बोला ना
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया
ए भाई
रिवर्स में काय को स्टोरी सुना रहा है
स्टार्टिंग से सुना ना
भाभी को घुमाने के लिए किधर लेके गया
अरे किधर मत पूछ
यह पूछ किस में ले गया, किस में
किस में भाई
अरे किसिंग कार में यार
ए भाई साइडकार सुना, कलाकार सुना
बेकार सुना, डकार भी सुना
ये किसिंग कार क्या होता है
अरे जिसमें किस करते हैं यार
अपुन को मिल गई
अरे एक किसिंग कार
बैक सीट पे, जी भर के किया प्यार
भाई ड्राइवर ने मिरर में देखा रहेंगा
कैसा मैनेज किया
अरे ड्राइवर को मैंने, सौ का नोट दिखाया
उसको सूसू करने का आइडिया तब आया
अरे भाई तू तो जीनियस है
फिर क्या हुआ
कभी चूमती इधर, कभी चूमती उधर
अरे बोली मेरे मुन्ना, इतने साल थे किधर
ऐसे हो गया भाई
अरे समझो हो ही गया...
उसके बाद किसिंग कार किधर मोड़ा भाई
पिक्चर? नई रे
चाइनीज़ हक्का नूडल? नई री
सर्कस सर्कस
सर्कस काय को?
अरे सर्कस में शेर है न यार
तो?
रिंग मास्टर को, इक सौ का नोट दिखाया
उसने ज़ोर से फिर हंटर घुमाया
हंटर, हंटर का क्या हुआ?
शेर ने किया रोर
वो लपकी मेरी ओर
फिर शेर को मैं बोला
ए मामू वन्स मोर
हाहा भाई शेर को मामू बोल डाला
फिर क्या हुआ?
डर से उसने ऐसे मुझको गले लाया
क्या बताऊँ सर्किट कितना मज़ा आया
ऐसे हो गया भाई
हाँ
समझो हो ही गया...
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, संजय दत्त, अरशद वारसी
ए भाई
भाई बहुत खुश लग रहा भाई
बात क्या है
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई बोल ना यार
हुआ क्या
कार्ड छपवाले
ए भाई, हुआ क्या
सूट सिलवाले
समझो हो ही गया
बोला ना
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया
ए भाई
रिवर्स में काय को स्टोरी सुना रहा है
स्टार्टिंग से सुना ना
भाभी को घुमाने के लिए किधर लेके गया
अरे किधर मत पूछ
यह पूछ किस में ले गया, किस में
किस में भाई
अरे किसिंग कार में यार
ए भाई साइडकार सुना, कलाकार सुना
बेकार सुना, डकार भी सुना
ये किसिंग कार क्या होता है
अरे जिसमें किस करते हैं यार
अपुन को मिल गई
अरे एक किसिंग कार
बैक सीट पे, जी भर के किया प्यार
भाई ड्राइवर ने मिरर में देखा रहेंगा
कैसा मैनेज किया
अरे ड्राइवर को मैंने, सौ का नोट दिखाया
उसको सूसू करने का आइडिया तब आया
अरे भाई तू तो जीनियस है
फिर क्या हुआ
कभी चूमती इधर, कभी चूमती उधर
अरे बोली मेरे मुन्ना, इतने साल थे किधर
ऐसे हो गया भाई
अरे समझो हो ही गया...
उसके बाद किसिंग कार किधर मोड़ा भाई
पिक्चर? नई रे
चाइनीज़ हक्का नूडल? नई री
सर्कस सर्कस
सर्कस काय को?
अरे सर्कस में शेर है न यार
तो?
रिंग मास्टर को, इक सौ का नोट दिखाया
उसने ज़ोर से फिर हंटर घुमाया
हंटर, हंटर का क्या हुआ?
शेर ने किया रोर
वो लपकी मेरी ओर
फिर शेर को मैं बोला
ए मामू वन्स मोर
हाहा भाई शेर को मामू बोल डाला
फिर क्या हुआ?
डर से उसने ऐसे मुझको गले लाया
क्या बताऊँ सर्किट कितना मज़ा आया
ऐसे हो गया भाई
हाँ
समझो हो ही गया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...