आई शप्पत - Aai Shappat (Rutvik Talashilkar, Malaal)

Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: रुत्विक तलशिलकर

सुनो मेरी जाना
दिल परवाना
चाहे जल जाना
आग में तेरी
तेरे घर आ के
तुझे ले जाना
मैं हूँ मजनू तू लैला मेरी
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना
के आई शप्पत
तुझ्या वर प्रेम करतो मेरी जाना
दिल डोल डोल के
ज़ोर ज़ोर से
आज बोलता है मेरा
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना

ऐरे गैरे हम तो नहीं हैं रे
तेरे मेरे चर्चे हाँ सभी करे
हाँ ऐरे गैरे हम तो...
ले ले ले ले ले ले ले ले फेरे
वरना यूँ ही उठाकर ले जायेंगे
आई शप्पत...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...