ज़रा सुनो - Zara Suno (Rutvik Talashilkar, Anandi Joshi, Malaal)

Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: शैल हदा
Lyrics By: विमल कश्यप
Performed By: रुत्विक तलशिलकर, आनन्दी जोशी

ज़रा सुनो, क्या कह रही
पगलाई सी, धड़कन मेरी
तू जो कभी, आता है जब
सामने मेरे
कभी चला, कभी रुका
थम गया, फिर चल पड़ा
आए ना कल, ठहर जाए पल
सामने मेरे

जरा संभालो, मनालो दिल कहीं
मैंने छुपा के रखा है यहीं
रहेगा ये पगला छुपकर यहीं
हमसफ़र बन के तेरा यूँ ही
ज़रा सुनो, क्या कह रही...

पा के तेरी सोहबत
कैसी उलटी सीधी हरकत
हाए करने लगा नटखट
दिल मेरा
तूने जो दीदस्तक
बात आई मेरे लब तक
और चुप सा रहता कब तक
दिल मेरा

जो आ गई तू, रूबरू यूँ मेरे
होश के सब परिंदे उड़ गए
ठगा ठगा सा, रह गया मैं यहाँ
और दिल ले के तुम चल दिए
ज़रा सुनो, क्या कह रही...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...