Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: शैल हाडा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
बुन रहा है रंजिशों का
है ये जाल कैसा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
सोच की दीवारों पे
तारीख लिख के चला है
साँसों की मीनारों पे
ख़्वाहिश रख के चला है
रह गया है गर्दिशों में
ये सवाल कैसा
इक मलाल है ऐसा...
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: शैल हाडा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
बुन रहा है रंजिशों का
है ये जाल कैसा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
सोच की दीवारों पे
तारीख लिख के चला है
साँसों की मीनारों पे
ख़्वाहिश रख के चला है
रह गया है गर्दिशों में
ये सवाल कैसा
इक मलाल है ऐसा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...