चलो तुमको लेकर चलें - Chalo Tumko Lekar Chale (Shreya Ghoshal, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल

चलो तुमको लेकर चलें
हम उन फिज़ाओं में
जहाँ मीठा नशा है
तारों की छाँव में
चलो तुमको लेकर...

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ
पास मेरे आओ ना
सपनों का सफ़र है, मेरे दिल का ये भँवर है
इसमें डूब जाओ ना
ज़रा-सा लम्हा, छुपा था, अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है...

मद्धम रोशनी है, और चंचल चांदनी है
चले आओ ना
शबनम-सी चुभन है, और महका-सा मिलन है
दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा, सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...