Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल
अपनी जुल्फों में मेरी
उंगलियाँ रहने दो
अपने होठों पे मेरी
गलतियाँ रहने दो
अपने सीने में मेरी
दास्ताँ रहने दो
रहने दो, रहने दो
झूठ नहीं बोलणा, झूठ नहीं बोलणा
ओ झूठ नहीं बोलणा
यारा सच कहणा
झूठ नहीं बोलणा
ओ यारा सच कहणा
जिस तरह प्यार है मेरे दिल में है तेरे
दिल में भी यार झूठ ना बोलणा
सच कहणा
यारा दिल ना तोड़ना
ओ यारा दिल ना तोड़ना
ओ झूठ नहीं बोलणा...
सारा दिन बेचैन रखे, सारी रैना तड़पाये
इक लम्हा इक पल भी, दिल आराम कहीं न पाये
ओ लागी दिल की ऐसी, जो लग जाए तो लग जाए
ऐसी लगन लगा दी तूने, जो अब सही न जाए
तैनू इस दिल में बसावाँ, तेरे नाल प्यार निभावाँ
तेरे सब नाज़ उठावाँ, चाहे मिट जावाँ मैं मर जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...
देखे बिन तुझको तो कहीं, मेरे तबियत अब ना लगदी
मेरे चाहत की महफ़िल, अब तेरे बिन नहीं सजदी
ओ मैं जानूँ ये रब जाने, तू ना जाने सौंह रब दी
कैसे बोलूँ कैसी कैसी, तड़प है दिल में जगती
तुझपे जान लुटावाँ, तेरे लिए दुनिया भुलावाँ
तय किया तुझको है पावाँ, एक दिन तुझको ले जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल
अपनी जुल्फों में मेरी
उंगलियाँ रहने दो
अपने होठों पे मेरी
गलतियाँ रहने दो
अपने सीने में मेरी
दास्ताँ रहने दो
रहने दो, रहने दो
झूठ नहीं बोलणा, झूठ नहीं बोलणा
ओ झूठ नहीं बोलणा
यारा सच कहणा
झूठ नहीं बोलणा
ओ यारा सच कहणा
जिस तरह प्यार है मेरे दिल में है तेरे
दिल में भी यार झूठ ना बोलणा
सच कहणा
यारा दिल ना तोड़ना
ओ यारा दिल ना तोड़ना
ओ झूठ नहीं बोलणा...
सारा दिन बेचैन रखे, सारी रैना तड़पाये
इक लम्हा इक पल भी, दिल आराम कहीं न पाये
ओ लागी दिल की ऐसी, जो लग जाए तो लग जाए
ऐसी लगन लगा दी तूने, जो अब सही न जाए
तैनू इस दिल में बसावाँ, तेरे नाल प्यार निभावाँ
तेरे सब नाज़ उठावाँ, चाहे मिट जावाँ मैं मर जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...
देखे बिन तुझको तो कहीं, मेरे तबियत अब ना लगदी
मेरे चाहत की महफ़िल, अब तेरे बिन नहीं सजदी
ओ मैं जानूँ ये रब जाने, तू ना जाने सौंह रब दी
कैसे बोलूँ कैसी कैसी, तड़प है दिल में जगती
तुझपे जान लुटावाँ, तेरे लिए दुनिया भुलावाँ
तय किया तुझको है पावाँ, एक दिन तुझको ले जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...