Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
तू है जैसे रब दी महेर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
क्या जीणा, क्या जीणा
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
तू है जैसे रब दी महेर...
जबसे तुझको जाना है
तू ही मेरा ठिकाना है
भीड़ में भी तन्हा-तन्हा मैं तो दिखता हूँ
लम्हा-लम्हा नाम तेरे मैं तो लिखता हूँ
तू है जैसे रब दी महेर...
तुझसे लागी ऐसी लगन
बस तुझको ही चाहे मन
तू है पागलपन, तू मेरा दीवानापन
तेरी साँसों की बंदिश है मेरा जीवन
तू है जैसे रब दी महेर...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
तू है जैसे रब दी महेर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
क्या जीणा, क्या जीणा
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
तू है जैसे रब दी महेर...
जबसे तुझको जाना है
तू ही मेरा ठिकाना है
भीड़ में भी तन्हा-तन्हा मैं तो दिखता हूँ
लम्हा-लम्हा नाम तेरे मैं तो लिखता हूँ
तू है जैसे रब दी महेर...
तुझसे लागी ऐसी लगन
बस तुझको ही चाहे मन
तू है पागलपन, तू मेरा दीवानापन
तेरी साँसों की बंदिश है मेरा जीवन
तू है जैसे रब दी महेर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...