Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण
ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो
लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...
लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...
हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा
लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण
ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो
लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...
लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...
हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा
लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...