हे बेबी (शीर्षक गीत) - Heyy Babyy (Neeraj Shridhar, Raman Kumar, Loy Mendonsa, Parvez Kadir, Title)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर, रमन कुमार, लॉय मेंडोंसा, परवेज़ कादिर

इश्क मोहब्बत, प्यार की बातें
बेकार की बातें, झूठे हैं सारे वादें
रस्में ना जाने, कसमें ना माने
करे वो जो ठाने, हम तो बिगड़े शहज़ादे
(हेय बेबी) जी लेने दे इस पल को
(हेय बेबी) कल की सोचेंगे कल को
(हेय बेबी) जी लेने दे इस पल को
(हेय बेबी) कल की सोचेंगे कल को

आजा यहाँ
मेरे संग आ के ज़रा झूम ले जाने जाँ
यूँ न जला
होठों से होठों को ज़रा चूम ले जाने जाँ
हो अरमानों की इन रातों में
आग लगी है मेरे जज़्बातों में
मुझको ना ऐसे तड़पा
इश्क मोहब्बत...

Baby baby I need You
Baby baby I need You

किसको पता
जाने ढल जाएग कब जवानियों का नशा
चल दिलरूबा
ले ले दोनों मिल के ज़िंदगानियों का मज़ा
हो मदहोशी में खो जाने दे
होता है जो भी यारा हो जाने दे
दूरी रहे ना दरमियाँ
इश्क मोहब्बत...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...