Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला
क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...
चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...
आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला
क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...
चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...
आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...