काहब तो - Kahab Toh (Sayani Gupta, Article 15)

Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: सयानी गुप्ता

काहब तो लगी जाई धक से (धक से)
काहब तो लगी जाई...

बड़े बड़े लोगन के महला दो महला
(बड़े बड़े, बड़े बड़े हाँ)
और भैया झूमर अलग से (अलग से)
बड़े बड़े लोगन के हलुवा पराठा
(बड़े बड़े, बड़े बड़े हाँ)
और मिनरल वाटर अलग से (अलग से)
और मिनरल

हमरे गरीबन के चटनी अउ रोटी
पानी पीएँ बालू वाला नल से (नल से)
बड़े बड़े लोगन के इस्कूल कालेज
(बड़े बड़े, बड़े बड़े हाँ)
और भैया टुइशन अलग से (अलग से)
काहब तो लगी जाई...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...