इन पंछियों को देखकर - In Panchhiyon Ko Dekhkar (Shaan, Baby Sneha, Kavita Krishnamurthy, Koi Mil Gaya)

Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: शान, बेबी स्नेहा, कविता कृष्णमूर्ति

इन पंछियों को देख कर
जागे हैं ये अरमाँधरती पे हम चलते हैं पर
छू लेंगे आसमाँ
इन पंछियों को...

ये बताओ ज़रा, हम पंखों बिना
जायेंगे कैसे दूर वहाँ
कुछ भी हो सकता है
कुछ भी हो जायेगा
हम इतने नहीं नादां
इन पंछियों को...

देखते जाओ तुम, ऐसा भी एक दिन
एक दिन तो ज़रूर आएगा
हम से इस दुनिया में, एक दिन हर कोई
जब हाथ मिलाएगा

गले से लगा लेंगी तुमको ख़ुशी
बदल जाएगी एक दिन ज़िन्दगी
ये क़दमों में झुक जायेगा आसमाँ
तुम जैसा कोई भी ना होगा यहाँ
इन पंछियों को...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...