शहर की लड़की - Shehar Ki Ladki (Badshah, Anand-Milind, Tulsi, Abhijeet, Chandra, Khandaani Shafakhana)

Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, दीपक चौधरी
Performed By: बादशाह, आनंद-मिलिंद, तुलसी कुमार, अभिजीत, चंद्रा दीक्षित

आँख मिला के पूछे
हाई हाऊ आर यू
(हाई हाऊ आर यू
हाई हाऊ आर यू)
हाथ मिला के पूछे
हाऊ डू यू डू
(हाऊ डू यू डू
हाऊ डू यू डू)

आँख मिला के पूछे
हाई हाऊ आर यू
हाथ मिला के पूछे
हाऊ डू यू डू
स्टाइल पे उसकी स्माइल पे उसकी
हाय तबीयत भड़की
शहर की लड़की

शहर की, शहर की
शहर की, शहर की
शहर की, शहर की
शहर की, लड़की

मस्ती में घूमे घूमे
घूमे घूमे आ हा हा
बाहों में झूमे झूमे
झूमे झूमे बात बरा
हाय हाय ज़ालिम फिगर
तेरी मचलती नज़र
मेरा बदन चूमे चूमे
चूमे, चूमे
आँख मिला के पूछे...

ओह माय गॉड लड़की ज़हर
कौन सा सिटी तेरी, कौन सा शहर
बेबी है डेंजर, लगती है स्ट्रेंजर
कैफीनेशन ऑफ कहर
येस
लड़की हॉट नि बहोत ही हॉट है
आग पकड़ती है लड़कों की मौत है
शॉट लगती है धक्के तू खाती है
थकती नहीं है स्टैमिना बहोत है

हाय गली गली घुमे
मेरे आगे पीछे झूमे
हाय नज़र ना लग जाये मुझको
ब्यूटी मेरी है, कैफ़ीन की गोली जैसे
नशा ना चढ़ जाए तुझको
फिगर पे तेरी सब मरते हैं
स्कैन पूरा तुझे करते हैं
लम्बी लम्बी साँसें भरते हैं
बट टच करने से डरते हैं

रोज़ तू आके पूछे
हाई हाऊ आर यू
बाल गिरा के पूछे
हाऊ डू यू डू
मुंबई की बरसात में जैसे
झूम के बिजली कड़की
शहर की लड़की

शहर की, शहर की...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...