दिल तोड़ेया - Dil Todeya (Diljit Dosanjh, Arjun Patiala)

Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: दिलजीत दोसांझ

हो टुटेया सितारा तेरी याद आ गई
याद आ गई, याद आ गई
तेरे बिन नई गुज़ारा तेरी याद आ गई
याद आ गई, याद आ गई
तू जिन्ना मेरा दिल तोड़ेया
तोड़ेया तोड़ेया, ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार कराँ मेरी जाँ
हाँ, हाँ
तू मेरे कोलों मुख मोड़ेया
मोड़ेया, मोड़ेया ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार कराँ मेरी जाँ
हाँ, हाँ

ओ टुटेया सितारा तेरी याद...

आँखों में आँसू हैं, दिल में तेरी यादें
रब मेरा तू, किसे करूँ फरियादें
आँखों में आँसू हैं...
आ ताने मैनू जग मारेया
मारेया मारेया, ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार करां मेरी जाँ
हाँ, हाँ
तू मेरे कोलों मुख मोड़ेया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...