Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019)
Music By: सिद्धार्थ अमित भवसर
Lyrics By: सिद्धार्थ अमित भवसर
Performed By: हिमानी कपूर, सिद्धार्थ अमित भवसर
आज जागे रहना, ये रात सोने को है
आज जागे रहना, ये रात होने को है
तेरी पलकों पे आँसू आए तो
मेरा कांधा रोने को है
ये रात सोने को है
चुप-चुप क्यों बैठे हो, कह भी दो
गुमसुम से रहते हो, कह भी दो
तेरे लब जो मेरी, सरगम गाए तो
फिर प्यार होने को है
मेरा दिल भी खोने को है
ख़्वाहिशों के सहारे बैठकर
कब ख़ुद से हम किनारा कर गए
जो आँखों में हज़ारों, ख़्वाब थे
आँसू भर गए, हाँ
आज जागे रहना...
Music By: सिद्धार्थ अमित भवसर
Lyrics By: सिद्धार्थ अमित भवसर
Performed By: हिमानी कपूर, सिद्धार्थ अमित भवसर
आज जागे रहना, ये रात सोने को है
आज जागे रहना, ये रात होने को है
तेरी पलकों पे आँसू आए तो
मेरा कांधा रोने को है
ये रात सोने को है
चुप-चुप क्यों बैठे हो, कह भी दो
गुमसुम से रहते हो, कह भी दो
तेरे लब जो मेरी, सरगम गाए तो
फिर प्यार होने को है
मेरा दिल भी खोने को है
ख़्वाहिशों के सहारे बैठकर
कब ख़ुद से हम किनारा कर गए
जो आँखों में हज़ारों, ख़्वाब थे
आँसू भर गए, हाँ
आज जागे रहना...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...