Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह
हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें
गलती से ही, दुनिया बनी
पूरा सही कोई नहीं है
ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो
दिल में जो आये, हो ओ हो
आज हो जाए, हो ओ हो
दिल में जो आये, हो ओ हो
आज हो जाए
आज स्टेज लगा है
बड़ी जगह है
डू इट विद अ ट्विस्ट
हाँ मैं गलत
गलत हो जा तू भी
आ जा करें गलती नई
डर के सही हुआ कहाँ कोई
डरते रहे पहले कई, हो ओ हो
आसमाँ टूटे, हो ओ हो
ये जहाँ रूठे, हो ओ हो
आसमाँ टूटे, हो ओ हो
ये जहां रूठे
आज स्टेज लगा है...
हो मेरा अपना कैरेक्टर
तेरी अपनी अदा
टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे
संभलेंगे दोनों
दिल के उस मामले में
ना अकल को लगा
अकलों में उलझेंगे
तो फिसलेंगे दोनों
हो मेरा अपना कैरेक्टर...
हो ओ हो
दिल में जो आये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...