Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी
भंकस
एक आँख मारूँ तो
अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए
दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
भंकस
भंकस
आई गॉट यू, किक इट
दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे
तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे
हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे
तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे
आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ
व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे
तेरे पास आऊँ तो
जो तेरे पास आऊँ तो
दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
भंकस
एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए
छोरा पट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए
छोरा पट जाए
भंकस
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...