दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जलोनवी
Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार

ये हेयर वी गो अगेन
अटेम्पटिंग ओरिजिनल
एंड बेतर दैन अर्लीयर

ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग

हेयर नाउ हेयर नाउ
एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप
इन द एयर नाउ
हेयर नाउ हेयर नाउ
एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप
ऑल अप एंड से

उसकी आँखों में बातें
बातों में जादू
से हेयर नाउ हेयर नाउ
से हेयर नाउ हेयर नाउ
उसकी आँखों में बातें
बातों में जादू
जादू में खो गए हम
हो गए बेकाबू
आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी
और हो गयी मुश्किल
एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी
तू ही मेरी मंज़िल

दस बहाने दस बहाने
दस दस दा दा...
दस बहाने कर के ले गए दिल
ले गए दिल
दस बहाने कर के ले गए दिल
ले गए दिल
दस बहाने करके ले गए दिल
यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी
दस बहाने...

ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था
किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया
ये आँखें मेरी देखें उसी को
सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ
जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल
खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल
दस बहाने कर के...

शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर

जाने हुआ है क्या
मैं तो हो गई लापता, लापता
तूने ना जाने क्या
जादू किया है क्या पता
लाइक द मैजिक बेबी
क्या पता
आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...