Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: आदित्य नारायण, पूर्वी कौटिश
मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी
थोड़ी सी मुश्किल थोड़ी ईज़ी
मेरा नाम मैनी मैनी मैनी
राहत में लिप्टी सी बेचैनी
मैं दिन हूँ तो तू रात है
इस जोड़ी की क्या बात है
टोटल अजूबा है
मेरा नाम किज़्ज़ी...
गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल
है कॉम्प्लिकेटेड पर दिखने में सिम्पल
गूगल पे ढूँढो या सारी दुनिया छानो
अपने जैसा ना मिलेगा कोई सैम्पल
गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल...
मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी
यस इट्स किज़ी
थोड़ी सी मुश्क़िल थोड़ी ईज़ी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...